एकेटीयू के स्टूडेंट्स मतदान के लिए महिलाओं को करेंगे प्रेरित

विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को बताएंगे मतदान का महत्व

meerut@inext.co.in

MEERUT : एकेटीयू के छात्रों को अब वोटिंग का प्रचार करने की जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में वो घर-घर जाकर महिलाओं को वोटिंग का न सिर्फ महत्व बताएंगे, बल्कि उनकी वोटिंग से देश का फायदा है उसके बारे में भी बताएंगे, यूनिवर्सिटी ने इसके लिए महत्वपूर्ण पहल की है. इसके तहत यूपी लेवल पर चल रहे सभी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों को जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में कैम्पेन, रैली व विभिन्न तरह के प्रचार भी करेंगे. छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ की डायरेक्टर प्रो. जयमाला ने बताया कि ये एक अच्छा प्रयास है, इससे जागरुकता की कमी दूर होगी, हर किसी को पता लगेगा कि उनके एक वोट का कितना महत्व है. वोटिंग की संख्या को बढ़ाने में ये सफल साबित होगा.


गांव व शहरों में महिलाओं को जागरुक करेंगे स्टूडेंट्स

 

 

महिलाओं को मतदान का बताया जाएगा महत्व

 

मतदान के संबंध में जानकारी के साथ ही नोटा के बारे में भी बताया जाएगा

 

17 मार्च से जागरूकता के लिए अभियान चलाएंगे छात्र

 

250 टीमों का गठन समूचे उत्तर प्रदेश में किया है एकेटीयू ने

 

20 टीमों का गठन किया गया है मेरठ में जागरूकता अभियान के लिए

 

10 सदस्य होंगे एक जागरूकता टीम में

 

2 टीचर व स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है एक टीम में

 

कैंपेन और रैली के माध्यम से स्टूडेंट्स फैलाएंगे जागरूकता

 

2 सप्ताह तक 20 टीमें जागरुकता अभियान में जुटेंगी