-एएमए की सेमिनार में आर्थोपेडिक सर्जन ने दिए जरूरी टिप्स

ALLAHABAD: इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आर्थोपेडिक सर्जन डॉ। त्रिभुवन सिंह ने 'रिसेंट अपडेट्स इन आर्थोपेडिक सर्जरी' विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में हड्डी और जोड़ संक्रमण, फ्रैक्चर और घाव के साथ कम्पाउंड इंजरी नई तकनीकों की मदद से मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सकता है।

जरूरत है सर्जक की तरह सोचने की

डॉ। सिंह ने कहा कि स्पाइन पेल्विस और एसिटाबुलम आदि के फ्रैक्चर व संक्रमण के मसले में उचित निर्णय लेते हुए मरीज को बेहतर परिणाम दिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सर्जन को प्रशिक्षित बंदर की तरह मात्र तकनीकी व्यक्ति न होकर एक सर्जक की तरह सोचना चाहिए। इससे मरीज को लाभ प्राप्त होगा। सेमिनार की अध्यक्षता एएमए उपाध्यक्ष सुजीत सिंह ने की। इस दौरान डॉ। एलएस ओझा, डॉ। एनपी सिंह, डॉ। ओपी बजाज, डॉ। जीएल गुप्ता, डॉ। अभिलाषा चतुर्वेदी, डॉ। वीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव डॉ। त्रिभुवन सिंह ने किया।