-इरादतगंज बाजार में हुई घटना, बाप के सामने ही हो गया हादसे का शिकार

AHABAD: बारा कोतवाली के इरादतगंज बाजार में तेज रफ्तार एक ट्रक ने पिता के सामने उसके इकलौते बेटे मंजीत केसरवानी को कुचल दिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रक सहित चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बाजार में वह बेटे का झाड़फूंक कराने गया था।

झाड़फूंक कराने गया था इरादतगंज

मंजीत क्षेत्र के लोहगरा बाजार निवासी राजाबाबू केसरवानी का इकलौता बेटा था। बताते हैं कि कई माह से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। राजाबाबू उसका इलाज करा रहा था। कुछ लोगों ने झाड़फूंक कराने की सलाह दी थी। बुधवार को बेटे मंजीत को लेकर वह इरादतगंज बाजार किसी मोलवी के पास जा रहा था। इरादतगंज बाजार में वाहन से उतरते ही तेज रफ्तार ट्रक ने मंजीत को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वह पहिए के नीचे आ गया। बेटे को मौत के मुंह में देख उसका पिता चीख पड़ा। जब तक लोग पहुंचते ट्रक सहित चालक फरार हो गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय मंजीत की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।