- महापौर ने नगर निगम के स्टोर का किया निरीक्षण

- अव्यवस्था होने पर कर्मचारियों को लगाई फटकार

Meerut। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने शनिवार को नगर निगम स्थित स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर में कबाड़ देख महापौर का पारा चढ़ गया। स्टोर इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कूड़े के ऊपर छिड़कने वाली दवाई न मिलने पर तत्काल मंगाने के आदेश दिए।

महापौर को आया गुस्सा

पांच साल नगर निगम ने नाला सफाई के लिए छोटी मशीन खरीदी थी। कुछ दिन चलने के बाद वह खराब हो गई थी। उसके बाद उनको ठीक हीं नहीं कराए गया। इसी प्रकार लाइट सही करने की दो मशीन भी वहां पर खड़ी पाई गई। स्टोर में कबाड़ वाली जगह पर खड़ा कर दिया। इस पर महापौर का पारा और भड़क गया। गाडि़यों को तत्काल सही करा उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

दवा छिड़कने के आदेश

स्टोर इंचार्ज अख्तर व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फोगिंग कराने व कूड़ाघर पर दवा छिड़कने के निर्देश दिए। कहा कि दवा खत्म होने तुरंत उसको मंगाया जाए। फोगिंग करने व दवा छिड़कने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

नगर निगम स्टोर का निरीक्षण किया था। स्टोर में कुछ खामियां मिली थी। जिसको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। दोबार से निरीक्षण किया जाएगा। यदि खामियों को दूर नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

-हरिकांत अहलूवालिया महापौर