बैक-टु-बैक तीन ब्लॉकबस्टर्स के बाद करीना कपूर से सातवें आसमान पर होने की उम्मीद की जा सकती थी, इसके बजाय उन्होंने बात की बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में साफ दिल और कॉन्फिडेंस के साथ....
 
आपके हाथ तो बॉडीगार्ड से वापस पाए नंबर वन स्टेटस को गार्ड करने में भरे हुए होंगे...


मैं लिस्ट में 100 नंबर पर होकर भी काफी खुश होती. लेकिन इससे ये फैक्ट नहीं बदलता कि बॉडीगार्ड ने रिकॉड्र्स तोड़े हैं.
मैं यही तारीफ देखने और फील करने के लिए काम करती हूं ना कि टैग के लिए जो कि बमुश्किल पर्मानेंट होते हैं.

लेकिन सलमान खान की फिल्म तो हमेशा उन्हीं के बारे में होती है. हीरोइन तो इंसीडेंटल होती है...


मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि ये एक सलमान की फिल्म है जिसमें एक लडक़ी ने आस-पास घूमने और गाना गाने के अलावा कोई और काम भी किया है. बॉडीगार्ड खासकर हीरोइन के बारे में है. उसके बिना फिल्म पूरी नही हो सकती थी.
 
बहुत से लोगों का कहना है कि आप खान ब्रिगेड की सक्सेस से फायदा ले रही हैं. क्या ये हिट फिल्में देने का आसान तरीका है?


खान ही मेरे पास आए थे. वे किसी और को भी चूज कर सकते थे, लेकिन वे मुझे ही चाहते हैं. अगर मैं आमिर, सलमान, सैफ, शाहरुख और इमरान के साथ काम नहीं करूंगी तो मुझे किसके साथ काम करना चाहिए? प्रैक्टिली देखा जाए तो वे आधी इंडस्ट्री में आते हैं. मैं लकी हूं. मैं अकेली लडक़ी हूं जिसने आमिर के साथ बैक-टु-बैक दो फिल्मों में काम किया है.

तीनों खान के साथ आपकी इक्वेशन अलग होगी...


बेसिकली वे मुझे लोलो (करिश्मा कपूर) की छोटी बहन के रूप में देखते हैं. हर एक के साथ जिनका रिलेशनशिप काफी प्रोफेशनल है. जैसे सलमान स्टाइल अलग है वैसे ही आमिर और शाहरुख का भी. उन्हें पता है कि मैं कैसे काम करती हूं, इसलिए अपना-अपना एक कम्फर्ट लेवेल है.

क्या बाकियों में आमिर आपके फेवरिट हैं?


सबको पता है कि मैं आमिर की बहुत बड़ी फैन हूं. हमारे बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है, लेकिन मुझे लगता है कि एजेंट विनोद में मेरा और सैफ का पेयर भी जबरदस्त है. शायद तभी उन्होंने मुझे इस फिल्म में कास्ट करने के लिए जोर डाला था.

जब सैफ होम प्रोडक्शन में किसी और हीरोइन को कास्ट करते हैं तो क्या आप इनसिक्योर फील करती हैं?


बिल्कुल नहीं! एक्चुअली मैं किसी फिल्म का इंतजार कर रही हूं जिसमें उन्हें प्रियंका के अपोजिट काम करने का मौका मिले. उनमें एक कशिश है और सैफ काफी अट्रैक्टिव और सेक्सी हैं. उनका जोड़ी कमाल की लगेगी.

सुना है कि आप और सैफ नेक्स्ट फरवरी में शादी करने वाले हैं...


 मैं भी सुनती रहती हूं कि सैफ ने मुझे कई कैरट्स गिफ्ट किए और हमारी शादी में जो डेजर्ट सर्व किए जाएंगे उनके बारे में भी. ये बहुत ही अजीब है. मैं मुश्किल से सैफ और अपनी फैमिली से मिलना मैनेज कर पाती हूं और लोगों ने मेरी शादी भी प्लान करनी शुरू कर दी है.

शादी के प्लान छिपाने की क्या जरूरत है, स्पेशली जब आप कह चुकी हैं कि आप शादी के लिए तैयार हैं?


मैं अकेली एक्ट्रेस हूं जो गर्व के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सबको बता सकती हूं. मुझे समझ नहीं आता जब लोग कहते हैं कि उनके पास प्यार करने के लिए वक्त नहीं है. मैंने अपनी जिंदगी की कुछ बड़ी हिट फिल्में सैफ के साथ दी हैं.  एक वक्त था जब मैंने कहा था कि मैं कुछ नहीं बल्कि सिर्फ काम करना चाहती हूं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. मेरे लिए रिलेशनशिप बहुत इम्पॉर्टेंट है, सो जब डेट फिक्स हो जाएगी, हम सबको बता देंगे.

क्या कोई फैमिली प्रेशर है? आपकी बहन का क्या कहना है?


वह मुझसे लाइफ एंज्वॉय और अपनी रफ्तार से काम करने को कहती है. साथ ही शादी के बाद कुछ भी नहीं बदलने वाला. अगर मुझे वक्त मिला तो मैं सैफ के लिए खाना बना सकती हूं वर्ना सब ऐसा ही रहने वाला है.

आप वन्स अपॉन अ टाइम... का सीक्वल कर रही हैं. अगर शाहिद  कास्ट में शामिल होते हैं तो क्या आप कम्फर्टेबल रहेंगी?


मुझे अभी भी स्क्रिप्ट पढऩी बाकी है, लेकिन मुझे किसी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है.

क्या कोई ऐसा रोल है जिसे आपने हाल ही में देखा हो और विश किया हो कि काश आप इसे करतीं?


मेरिल स्ट्रीप के सारे रोल. वह जो भी करती हैं वो इनक्रेडिबल है. आई विश, जब मैं 60 की होऊं, उतना ही काम कर सकूं जितना वह करती हैं.