बोरिंग कैनाल रोड में मंडे को प्रभा देवी की जिस जमीन को लेकर फायरिंग हुई, उसके आगे की दस फीट की जमीन की दुकानों पर गिरीश सिंह का दावा है। उसका कहना है कि दस फीट आगे की जमीन उसकी है। पुलिस भी जब इस मामले को इंवेस्टिगेट कर रही थी, तब लोगों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है। यह भी जानकारी मिली कि इन लोगों के जमीन का झंझट काफी दिनों से चल रहा है। गिरीश सिंह भी कांट्रेक्टर है.

आई टेन भी गिरीश की
घटना के दिन आक्रोशित लोगों ने जिस आईटेन और स्कार्पियो को जलाया था, उसमें आईटेन गिरीश सिंह की थी। स्कार्पियो किसी अजय कुमार के नाम पर है, लेकिन उसे भी गिरीश ने खरीद लिया था और उसका ट्रांसफर नहीं करवाया गया था। सिटी एसपी किम ने बताया कि घटनास्थल पर लोगों ने बताया है कि दो बार वहां जमीन की नापी भी हुई है।

जल्द होगी गिरफ्तारी
प्रभा देवी की ओर से वहां मॉल बनाने के लिए सुयश कंस्ट्रक्शन से एग्रीमेंट किया गया है। अब आगे की जमीन पर गिरीश का दावा बनने से मॉल बनने में मुश्किल भी हो सकती है। वैसे पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष से कोई काउंटर केस नहीं किया गया है। ऐसे में इसमें रंगदारी के लिए गोलीबारी को लेकर ही जांच की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी.