- एचबीटीयू में भी लेदर टेक्नोलॉजी की 12 सीट के लिए ऑन स्पॉट काउंसिलिंग

- सीएसजेएमयू के हेल्थ साइंसेस व होटल एण्ड टूरिजम मैनेजमेंट में एडमिशन का चांस

kampur@inext.co.in

KANPUR:

सीएसजेएमयू व एचबीटीयू में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास आज लास्ट चांस है। एचबीटीयू की लेदर टेक्नोलॉजी ब्रांच की 12 सीटों पर मंगलवार 14 अगस्त की दोपहर 2 बजे ऑन स्पॉट काउंसिलिंग होगी। जिसके लिए 27 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। स्टूडेंट्स अपने सभी एकेडमिक सार्टिफिकेट की फोटो कॉपी व मूल कॉपी साथ लाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स को 98 हजार 300 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 2 हजार रुपए कैश या डीडी दे सकते हैं। हॉस्टल फीस के 15 हजार रुपए का भी ड्राफ्ट देना होगा।

यूनिवर्सिटी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

सीएसजेएमयू कैंपस के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन का अंतिम मौका मंगलवार की शाम 5 बजे तक है। सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनेजमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क में एमईआरडी कोर्स की सीट खाली हैं। हेल्थ साइंसेस के कोआर्डिनेटर डॉ प्रवीन कटियार ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी में इंटर में बायो वाले छात्र को ही एडमिशन का अवसर मिलेगा। इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में इंटर पास कैंडिडेट एडमिशन ले सकते हैं। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिजम मैनेजमेंट के प्रभारी डॉ विवेक सिंह सचान ने बताया कि डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज में इंटर पास कैंडिडेट को एडमिशन मिलेगा। डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के कोआर्डिनेटर डॉ। संदीप सिंह ने बताया कि सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जो भी स्टूडेंट्स आएंगे उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

कोर्स खाली सीट

माइक्रोबायोलॉजी 1

बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशन 2

एचआईए 35

डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज 15

मास्टर ऑफ एक्सटेंशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट 35

मास्टर ऑफ सोशल वर्क 4