किसने किया सर्वे
इस रिपोर्ट के बाद एक सबसे खास बात जो सामने आती है, वह यह है कि इस रिपोर्ट में शामिल की गईं सबसे ज्यादा असुरक्षित एयरलाइंस में एक भारतीय एयरलाइंस भी है. बातते चलें कि एयरलाइनरेटिंग डॉट कॉम वेबसाइट ने अपने सर्वे में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस सर्वे को पूरा किया है और दुनिया की 479 एयरलाइंस को सुरक्षा के नजरिये से खतरनाक बताया है.

कौन सी एयरलाइंस थीं सुरक्षित
रिपोर्ट के अनुसार जिन 20 एयरलाइंस को सुरक्षित करार दिया गया है, उनके नाम एयर न्यूजीलैंड, ब्रिटिश एयरवेज, कैथे पैसेफिक एयरवेज, एमिरेट्स, एतिहद एयरवेज, एवा एयरलाइंस, फिनएयर, लुफ्थांसा, सिंगापुर एयरलाइंस, कंतास, एर लिंगस, अलास्का एयरलाइंस, आइसलैंड एयर, जेट ब्लू, जेट स्टार, कुआलाडॉट कॉम, मोनार्क एयरलाइंस, थॉमस कुक, टुई फ्लाय, वेस्ट जेट हैं. इन सभी एयरलाइंस को सुरक्षित बताया गया है.

क्या थे सर्वे के तय मानक
इनके अलावा जिन एयरलाइंस को दुनिया की सबसे असुरक्षित एयरलाइंस बताया गया है, उनमें नेपाल की तारा एयर और नेपाल एयरलाइंस के अलावा कजाखिस्तान की स्कैट एयरलाइंस और अफगानिस्तान की कम एयर को दस में से सिर्फ एक स्टार बतौर रेटिंग दी गई है. इसी के साथ, एक और बड़ा आश्चर्यजनक पहलू इस दौरान सामने आया है कि 2014 के मार्च महीने में 239 लोगों को लेकर रहस्यमयी तरीके से गायब हुये फ्लाइट एमएच370 मामले के बाद भी मलेशिया एयरलाइंस को पांच स्टार दे दिये गये हैं. अब अगर इस सर्वे से जुड़े मानकों की बात करें तो अपने सर्वे में साइट ने दुर्घटनाओं, तकनीकी खामियों, संबंधित देश की ऑडिट रिपोर्ट, एयरलाइंस ऑपरेशनल हिस्ट्री, इंसीडेंट रिकॉड्र्स, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और समय की पाबंदी को प्रमुख पैमाना बनाते हुये ऊपर रखा था.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk