- 386 आवेदनों के लिए शिक्षा विभाग में ही खुलेगी लॉटरी

- 1280 स्कूलों के लिए 385 आवेदनों का होगा फैसला

- 25 फीसदी कोटा निर्धारित है आरटीई के तहत

Meerut। अपने बच्चों को बड़े चमचमाते स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे गरीब तबके के पेरेंट्स के लिए आज बेहद खास दिन होगा। वजह 25 अप्रैल को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए लॉटरी खुलेगी। इसके तहत 1280 स्कूलों के लिए 385 आवेदनों का फैसला होगा।

यह है स्थिति

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत कोटा रखा जाता है। इस बार पहले ही विभाग की ओर से देरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हुई थी। मेरठ जनपद में इस बार 425 पेरेंट्स ने आरटीई के तहत अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 39 आवेदन रद कर दिए गए है। जबकि 386 आवेदनों के लिए शिक्षा विभाग में ही लाटरी खुलेगी जिसके बाद संबंधित स्कूल में बच्चों का एडमिशन करवाया जाएगा। पिछले सत्र में 173 बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन दिलवाया गया था।

यह है नियम

आवेदक के घर के आसपास के एक किमी के दायरे में सरकारी स्कूल नहीं होने चाहिए ।

- सरकारी स्कूल में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे हैं तब भी आरटीई के तहत एडमिशन लिया जा सकता है।

- बच्चे की उम्र छह साल या उससे कम होनी चाहिए।

- परिवार की एनुअल इंकम 1 लाख से कम होनी चाहिए। बीपीएल श्रेणी के बच्चे को इसमें एडमिशन मिल सकता है। ,

- विधवा, विकलांग या वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले अभिभावकों के बच्चे।

- एचआईवी या कैंसर से पीडि़त माता-पिता

- निराश्रित या निशक्त बच्चे।

----------

15 अप्रैल तक हमारे पास आवेदन आए हैं। एक चरण की लॉटरी हो गई हैं। दूसरे चरण की बुधवार को होगी।

सतेंद्र सिंह ढाका, बीएसए, मेरठ