हुई थी चोरी

शुक्रवार को माल रोड पर लगी फैंसी लाइट्स को चोरी करते हुए चोर को कैंट बोर्ड के कर्मचारियों ने पकडक़र सदर थाने को सौंप दिया था। जिनकी रिपोर्ट सदर थाने और लालकुर्ती थाने करा दी गई हैं। इससे पहले फरवरी 2013 में इन्हीं स्थानों पर लाइट्स चोरी हुई थी। जिन्हें पकडक़र स्थानीय पुलिस ने जेल भेज दिया था।

लगाए बैरियर

वहीं कैंट बोर्ड ने माल रोड पर वाहनों की स्पीड कंट्रोल करने के लिए बैरियर लगा दिए हैं। साथ पुलिस को वाहनों की चेकिंग करने के लिए लगा दिया गया हैं। कैंट बोर्ड के अधिकारियों माने तो आजकल वाहनों की स्पीड काफी बढ़ गई है। खासकर बाइकर्स की स्पीड काफी रहती है। इसे कंट्रोल करने के लिए बैरियर और पुलिस एंव सीएमपी लगाई गई है।

'माल रोड पर चोरी और वाहनों की स्पीड दोनों ही काफी बढ़ रही है। इन्हें कंट्रोल करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.'

- एमए जफर, पीआरओ, कैंट बोर्ड