-घूरपुर थाना क्षेत्र के बादलगंज गांव में छिपे शातिर उमेश कोल को पकड़े गई थी पुलिस

-सात जून को हुई थी घटना, गिरफ्तार आरोपितों में दो पुरुष व तीन महिलाएं शामिल

PRAYAGRAJ: घूरपुर के बादलगंज गांव में छिपे शातिर बदमाश उमेश कोल को पकड़े पहुंचे दरोगा व सिपाहियों पर हमला करने वालों को बारा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए हमलावरों में दो पुरुष व तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि शातिर उमेश व साथी सुमित फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

एसएसपी ने किया खुलासा

पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी अतुल शर्मा ने गिरफ्तारी का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि बारा पुलिस ने रविवार भोर करीब साढ़े चार बजे आरोपित राजू कुमार आदिवासी पुत्र रामसूरत आदिवासी निवासी बरव थाना जनेह रीवां एमपी, गुलबिया पत्नी राजू कोल निवासी कूड़ी थाना बारा व बारा थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव निवासी शातिर उमेश कोल की पत्नी शकुंतला कोल, गिरजा शंकर कोल पुत्र मिश्री लाल निवासी कुलसरा थाना खींची, शिवकली कोल पत्नी स्व. शिव मोहन निवासी बरव थाना जनेह रीवां एमपी को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से लूट की कई मोबाइल, तमंचा, एक बाइक, वीडियो कैमरा आदि बरामद हुए हैं. केस में प्रकाश में आए सुमिरन आदिवासी पुत्र राजू व उमेशकोल पुत्र राजू निवसीगण निवासी कूड़ी थाना बारा फरार हैं. इनकी तलाश में दबिश जारी है.