कुछ ऐसे हैं मैसेज
अफवाहों में नासा के हवाले से कुछ इस तरह के मैसेज आ रहे हैं कि अगला भूकंप कब आएगा, इसका समय क्या होगा. कुछ ऐसा ही एक मैसेज था कि उत्तर भारत में अगला भूकंप रात 8.06 मिनट पर आएगा. इसके साथ ही इस बात की भी दहशत फैलाई गई कि इस भूकंप की तीव्रता 8.2 होगी. इस खबर को भी नासा के हवाले से प्रसारित किया जा रहा था.

न करें किसी अन्य को फॉरवर्ड
यही नहीं इन अफवाहों वाले मैसेज में ये भी लिखा हुआ है कि अब आने वाला अगला भूकंप और भी ज्यादा भयानक होगा. कई मैसेज तो मौसम विभाग के हवाले से भी चलाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर भूकंप को लेकर इस तरह का डराने वाला मैसेज आपके पास भी आए, तो उसे अन्य किसी को फॉरवर्ड न करें. नासा ने इस तरह की कोई भी भविष्यवाणी नहीं की है. इसको लेकर खुद नासा की ओर से बयान जारी किया गया है कि भूकंप को लेकर उनकी ओर भविष्यवाणी की भी नहीं जा सकती.   

अभी भी दहशत है बरकरार
याद दिला दें कि शनिवार को नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप ने ना केवल नेपाल को मिट्टी में मिला दिया, बल्कि भारत को भी हिला कर रख दिया. ऐसे में भारत में भी जिसने वो झटके महसूस किए, हर उस शख्स के दिल में खौफ अभी भी बैठा हुआ है. बिहार और नेपाल में तो आलम यह है कि लोग खुले मैदान में ही रात गुजारने को मजबूर हैं. बताते चलें कि नेपाल में अब तक करीब 3200 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के बाद अभी भी झटकों का सिलसिला जारी है, लेकिन ऐसे में जरूरी है लोग दहशत से भरी अफवाहों को नजरअंदाज ही करें.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk