-29 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा सत्र

-सत्ता पक्ष को घेरने की बड़ी तैयारी है विपक्ष की

- सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

PATNA : बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरुआत फिर शुक्रवार से ही शुरू हो रहा है। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। सत्र ब् अगस्त चक चलेगा। अवकाश को छोड़ दें तो सत्र महज पांच दिनों का चलेगा। इससे पूर्व गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें सत्र सही ढ़ंग से चले इस पर बात हुई। बैठक से निकलने के बाद वित्त मंत्री और सीनियर आरजेडी नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि मानसून सत्र हर बार छोटा ही रहा है। उसी तरह इस बार भी है। दूसरी तरफ पूरे दिन विधान मंडल का परिसर पुलिस छावनी जैसा दिखता रहा। पुलिसकर्मियों की फोटोग्राफी, आईकार्ड बनाने के लिए होती रही। सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को फाइनल टच भी दिया गया।

किस तिथि को क्या

ख्9 जुलाई

-शोक प्रकाश

-वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन।

फ्0 व फ्क् जुलाई

अवकाश (बैठक नहीं होगी)

क् अगस्त व ख् अगस्त

राजकीय विधायक व अन्य राजकीय कार्य

फ् अगस्त

वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-ख्0क्7 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक।

ब् अगस्त

गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प)

इन एजेंडों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने आई नेक्स्ट को बताया कि सरकार कई एजेंडों पर घिरी हुई है। सत्र में सरकार से इन सवालों का जवाब मांगा जाएगा-

-सूबे में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था।

-उत्तर बिहार के क्0 जिलों में बाढ़ और क्ख् जिलों में सुखाड़।

- टॉपर्स घोटाला।

- टीईटी शिक्षकों को की माह से वेतन नहीं।

- संविदा पर बहाल चार लाख लोगों को स्थायी करने के आश्वासन का क्या हुआ?

- सीएम के गृह क्षेत्र में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया और पटना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कैसे गूंजे?

-वित्त रक्षित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों का मामला।

-महादलित महिलाओं व पुरुषों का उत्पीड़न।

-मणिराम बाबा अखाड़ा में लंगोट चढ़ाने की परंपरा निभा रहे लोगों को मुकदमे में फंसाने का मामला।

- अस्पतालों में सुविधाओं का टोटा।

-जीविका कर्मियों की समस्याएं।