PATNA : कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकैंसी के नाम पर राजधानी समेत पूरे स्टेट के युवकों और युवतिओं को ठगा जा रहा था। एग्जाम के नाम पर उनसे डीडी और कैश के जरिए रुपए वसूल किए जा रहे थे। किसी को शक न हो, इस लिए वेबसाइट और सोशल साइट का सहारा लिया गया। ठगी का ये खेल एफटीटीपीएल कंपनी द्वारा राजीव गांधी सशक्तिकरण अभियान के नाम से चल रहा था। ठगी के इस खेल की जानकारी एसएसपी मनु महाराज तक पहुंची।

कोतवाली थानेदार अविनाश कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश मिला। थानेदार ने जीपीओ गोलंबर के पास एक गैरेज में रेड किया। शातिरों ने गैरेज के अंदर कंपनी को ऑफिस खोल रखा था।

मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के कई डिपार्टमेंट के नाम डाले गए थे। ठगी के इस खेल के तार यूपी और बिहार के सार दूसरे स्टेट से जुडे़ हैं। इसमें यूपी के नीतीश जैन और मोतिहारी के रत्‍‌नेश पांडेय शामिल हैं।