द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस ने राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के लिए फाइनाइट फिल्डस एंड गैलोईस थ्योरी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह आयोजन प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के शुभ अवसर पर किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आधुनिक गणित पर लोकप्रिय व्याख्यान की एक श्रृंखला करवाना था। इसमें देशभर के 250 से अधिक छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों ने भाग लिया। शुरुआत डॉ। नीरज कुमार, कार्यकारी सचिव ने की।

छात्र की प्रतिभा को पहचानें

संयोजक प्रो। सत्यदेव ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने रामानुजन के प्रेरक जीवन और नम्बर थ्योरी पर उनके काम के बारे में बताया। यह भी बताया कि कैसे श्रीनिवास रामानुजन ग्रेट मैथमेटिसियन और रॉयल सोसाइटी के यंगेस्ट फेलो में से एक बन गए। प्रो। रामजी लाल ने कहा कि रामानुजन का जीवन युवा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए एक प्रेरणा है। प्रो। एचके मुखर्जी ने कहा कि रामानुजन सच्चे अथरें में एक महान गणितज्ञ थे। शिलांग से आए प्रो। एसएस खरे ने कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह छात्र की प्रतिभा को पहचाने और उसकी क्षमता के अनुसार उसका पालन पोषण करे। इस अवसर पर प्रो। एके श्रीवास्तव, प्रो। एस। खरे, प्रो। भूपेश त्रिपाठी, डॉ। पवित्रा टंडन आदि मौजूद रहे।