देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन्स की लिस्ट में शुमार, नमक से लेकर स्टील तक बनाने वाले रतन टाटा का नया आशियाना अगले साल उनका स्वागत करने के लिए तैयार हो रहा है. कोलाबा में रतन टाटा के इस नए घर का काम जोर शोर से चल रहा है. तीन मंजिला इस घर में टाटा दिसंबर 2012 में रिटायरमेंट के बाद गृह प्रवेश करेंगे. इस घर को बीएमसी की तरफ से पार्शियल कब्जे की मंजूरी दे दी गई है. इसे कंप्लीट होने में फिलहाल छह महीने का समय लगेगा.

एक बंगला बनेगा न्यारा

रतन टाटा के इस नए घर को सिम्प्लीसिटी और लग्जरी की बेहतरीन मिसाल कहा जा सकता है. 13,350 स्क्वायर फुट में फैले इस घर में छत से लेकर फ्लोर सभी कुछ व्हाइट कलर में नजर आएगा. व्हाइट टाटा का फेवरिट कलर है और इस घर में भी उनकी इस पसंद का खास ध्यान रखा गया है. एक सोर्स के मुताबिक लॉन, एक स्मॉल गार्डन और कार के लिए पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है. इस बंगले के लिए सभी तरह की जरूरी परमीशन 2008 में मुंबई हैरिटेज कमेटी, द अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट और फायर ब्रिगेड से मिल गई थी.

एक नजर इस घर की कुछ और खास बातों पर

- तीन मंजिला इस घर को सात लेवल्स में बांटा गया है. कोलाबा पोस्ट ऑफिस के ठीक बिल्कुल पीछे इस घर से टाटा का हेडक्वार्टर बांबे हाउस केवल 20 मिनट की दूरी पर है.

- घर की छत पर एक इंफेंटी पूल भी होगा. घर का ग्राउंड फ्लोर जमीन से कुछ ऊंचाई पर बनाया जाएगा. यहां पर एक लिविंग रूम, किचन और एक स्टडी रूम होगा.

- घर की पहली मंजिल से हर मंजिल दो भागों में बंटी होगी. घर की हर मंजिल के फर्स्ट लेवल पर एक लिविंग रूम होगा और लेवल टू पर बेडरूम्स का अरेंजमेंट किया जाएगा.

- पहली मंजिल पर एक बड़ी सी बालकनी के साथ ही एक लिविंग रूम, दो बेडरूम और एक स्टडी रूम होगा.

- पहली मंजिल की बालकनी उनके 50 गेस्ट्स का वेलकम करने के लिए हर पल तैयार रहेगी. इसमें एक बार और बार्बेक्यूज का इंतजाम हो सकता है.

- दूसरी मंजिल पर तीन बेडरूम, एक लिविंग रूम और एक लाइब्रेरी होगी.

- इस नए घर की तीसरी और आखिरी मंजिल सबसे खास होगी. यहां पर टाटा का एक खास मीडिया रूम, उनका बेडरूम और उनका पर्सनल जिम होगा.

- तीसरी मंजिल के सेंकेड लेवल पर एक स्विमिंग पुल, एक लाउंज और एक बालकनी होगी

.

- बेसमेंट में सर्वेट क्वाट्र्स के साथ ही साथ 12 कारों के लिए पार्किंग स्पेस होगा.

Business News inextlive from Business News Desk