यह हैं 10 खास बातें :-
(1) कंपनी ने इस बार कलर वैरिएंशस पर ज्यादा ध्यान दिया है। एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस चार रंगों में मिलेगा।

(2) इस नए आईफोन में 3डी टच और फोर्स जेस्चर है।

(3) एप्पल ने आईफोन में पेश किया नया ए9 प्रोसेसर जो पहले से 70 परसेंट तेज है। साथ ही इसमें सेकेंड जेनरेशन का फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

(4) इसमें 12एमपी वाला आई साइट रियर कैमरा है। इसका कैमरा फ्लैश लाइट कंडीशन के हिसाब से काम करेगा।

(5)
नए आईफोन में आप 4के वीडियो बना सकते हैं।

(6) इन दोनों आईफोन में फोटोज लाइव दिखेंगी साथ ही फोटो में आवाज भी आएगी।

(7) आईफोन 6एस और 6एस प्लस में मिलेगी डबल वाई-फाई स्पीड।

(8) आईफोन 6एस और 6एस प्लस कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOएस 9 की सुविधा दी है। जो कि स्मार्टपफोन यूजर्स को बहुत पसंद आएगा।

(9) इनमें स्टेटस अपडेट, टेक फोटो, चेक इन और सर्च जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं।

(10) नए आईफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरु होगी।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk