- नए भवनों में ड्रिकिंग वाटर व टायलेट की होगी सुविधा

PATNA : समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवनों के लिए नई नीति बनाई है। इसके तहत अब आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पीने के पानी और टायलेट की भी व्यवस्था होगी। इसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेयजल की व्यवस्था करने के साथ-साथ खुद ही टायलेट भी बनाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ख्फ् हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाने की स्वीकृति दी है। इस पर क्ख्फ्.फ्ब् करोड़ खर्च होंगे।

केन्द्रों पर लगेंगे हैंडपंप

समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के साथ-साथ उसकी देखरेख के लिए भी नई नीति तैयार की है। इससे अन्य विभागों पर उसकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। इस साल विभाग ने कुल 87ब्क् आंगनबाड़ी केन्द्रों में नए हैंडपंप लगाने का निर्देश दिया है। समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में ड्रिकिंग वाटर और टायलेट पर ख्7.9म् करोड़ रुपए खर्च की राशि का प्रावधान किया गया है।