रात का तापमान फिर 30 डिग्री को कर गया है टच

गर्मी से दिनभर परेशान रहे, रात भी करवट लेते बीती

ALLAHABAD: गुरूवार का दिन मौसम के लिहाज से एक बार फिर खास रहा। पारा तेजी से उछलकर 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यही कारण रहा कि तेज गर्मी ने लोगों को झुलसाकर रख दिया। दिन के अधिकतम तापमान के बीच बाहर का माहौल कुछ ऐसा रहा कि जो भी अपने घर या ऑफिस से निकला, चंद मिनटों में पसीने-पसीने हो गया।

जून ने किया पसीना-पसीना

सड़कों पर बाइक से गुजरने वाले जहां भी जाम में फंसे। उनके लिए धूप को बर्दाश्त कर पाना नामुमकिन रहा। छांव में भी लोग पसीने-पसीने होते रहे। लोगों का चैन और सुकून दिन में तो गायब रहा ही रात भी करवट बदलते ही बीती। इसके पीछे बड़ा कारण एक बार फिर न्यूनतम तापमान का 30 डिग्री सेल्सियस को टच कर जाना रहा। गौरतलब है कि जून में 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान भी भारी उमस के लिए काफी माना जाता है। लोगों को अब मानसून से ही राहत मिलने की कुछ आस है।