- पुलिस की मौजूदगी में केडीए टीम ने हल कराया जमीन का विवाद

- केडीए व पुलिस की टीम ने एलॉटीज का निर्माण कार्य शुरू कराया

KANPUR: स्वर्ण जयन्ती विहार के एलॉटीज को क्फ् साल बाद न केवल केडीए से एलॉट प्लाट्स पर कब्जा मिला। पुलिस की मौजूदगी में केडीए टीम ने नाप-जोख कर विवाद भी हल कराया और अपने सामने प्लाट्स पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया।

दरअसल वर्ष ख्00ब् में रवीन्द्र मिश्रा को स्वर्ण जयन्ती विहार स्थित प्लाट नम्बर फ्/क्भ् एलॉट हुआ था। इसी तरह राकेश कुमार सोनी, संजय बाजपेयी, सुधा, रवीन्द्र कुमार शील व झरना देवी को क्रमश: प्लाट नम्बर फ्/क्7 से लेकर फ्/ख्क् एलॉट हुआ था। रजिस्ट्री के बाद एलॉटीज ने प्लॉट पर आशियाना बनाने की तैयारी की। लेकिन स्थानीय निवासी मुन्नीलाल ने प्लॉट नम्बर फ्/क्भ् से फ्/क्भ् व फ्/ख्क् से फ्/ख्म् तक जमीन अपनी बताकर उन्हें भगा दिया।

केडीए वीसी से की थी शिकायत

पिछले दिनों एलॉटीज ने केडीए वीसी के। विजयेन्द्र पाण्डियन से शिकायत की। केडीए वीसी ने एलॉटीज को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। मंडे को केडीए के तहसीलदार प्रदीप रमन की अगुवाई में टीम बिधनू पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जमीन की नापजोख कर विवाद हल कराया। इसके साथ ही रवीन्द्र मिश्रा, राकेश कुमार सोनी, संजय बाजपेयी, सुधा, रवीन्द्र कुमार सील व झरना देवी को न केवल कब्जा दिलाया, बल्कि निर्माण कार्य भी शुरू कराया। इस दौरान केडीए के असिटेंट इंजीनियर रवीन्द्र कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।