- सीनियर सिटीजन के लिए बेड, बैंच व डॉक्टर रहेगा उपलब्ध

- खानपान की भी रहेगी समुचित व्यवस्था

Meerut । कैंट बोर्ड ने सीनियर सिटीजन की वॉकिंग के लिए नई पहल की है। इसके तहत कैंट कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

बनाई जाएंगी रेलिंग

सीनियर सिटीजन जो कि बिना किसी सहारे के घूम नहीं सकते हैं। उनके लिए इस वॉकिंग पार्क में दोनो ओर रेलिंग लगाई जाएगी। जिसको पकड़कर सीनियर सिटीजन घूम सकेंगे।

बेड पर कर सकते हैं आराम

यदि घूमते हुए सीनियर सिटीजन थक जाते हैं तो उनके आराम करने के लिए वॉकिंग पार्क में बेड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉक्टर भी रहेंगें मौजूद

घूमते समय यदि किसी की तबीयत बिगड़ जाती है तो उसको ठीक करने के लिए वहां पर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।

पार्क में खुलेगी कैंटीन

वॉकिंग पार्क में सीनियर सिटीजन के लिए कैंटीन की सुविधा भी मौजूद रहेगी। चाय, कॉफी, पानी और खाने का सामान उस कैंटीन में उपलब्ध होगा।

नि:शुल्क होगी सुविधा

डॉक्टर्स, बेड आदि की सुविधा सीनियर सिटीजन के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी। इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

सीनियर सिटीजन के लिए शहर में घूमने के लिए कोई पार्क नहीं है। जहां पर बेड, बैंच, कैंटीन, डॉक्टर जैसी सुविधा हो। कैंट बोर्ड जल्द ही कंपनी गार्डन में उनके लिए वॉकिंग पार्क बनाने जा रहा है। प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड