- हालत में सुधार न होने और आर्थिक स्थिति खराब होने से था परेशान

KANPUR : मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में सोमवार को एक मरीज ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। परिजनों ने उसको दो दिन पहले ही हास्पिटल में एडमिट कराया था। इसमें अस्पताल प्रशासन की हीलाहवाली सामने आई है। अस्पताल प्रशासन ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

औरैया के सहायल गांव निवासी अमित राजपूत (35) टीवी रोग से ग्रसित था। उसके पिता मुनीम करीब छह महीने से उसका निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उन्होंने शनिवार को अमित को मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल में एडमिट कराया था। अमित को पहली मंजिल स्थित वार्ड नंबर 2 में रखा गया था। सुबह अमित की सीबी नॉट जांच होनी थी। उसने सुबह पेट में दर्द होने का हवाला देते हुए परिजनों को डॉक्टर को बुलाने के लिए भेज दिया। इसके बाद वह खिड़की से नीचे कूद गया। चौकीदार की मदद से परिजन उसको इमरजेंसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।