GORAKHPUR : भूकंप के लगातार आ रहे झटकों ने अब पैरेंट्स के दिल में डर भर दिया है। पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। उन्हें डर है कि बच्चे स्कूल में सेफ नहीं रहेंगे। कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए, मगर सिलेबस छूटने के डर से बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी है। स्कूल खुले होने से नाराज द पिलर्स स्कूल के क्लास 8 तक के पैरेंट्स ने फ्राइडे मॉर्निग जमकर हंगामा काटा। साथ ही स्कूल प्रबंधन की कंप्लेंट करने डीएम आवास भी पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी बीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य मौके पर पहुंचे और पैरेंट्स के साथ स्कूल प्रबंधन से बात की। दोनों पक्षों की समस्या सुनने और प्रॉब्लम को सॉर्टआउट करने का आश्वासन देने के बाद विवाद शांत हो गया। पैरेंट्स की डिमांड थी कि स्कूल में समर वेकेशन डिक्लेयर किया जाए जिससे कि बच्चे सेफ रह सके, मगर स्कूल प्रबंधन ने फ्राइडे तक समर वेकेशन से संबंधित कोई आदेश नहीं दिया है।

भूकंप से भयभीत द पिलर्स स्कूल के पैरेंट्स छुट्टी की डिमांड को लेकर हंगामा कर रहे थे। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से बात की गई। उन्होंने इस संबंध में जल्द फैसला लेकर छुट्टी डिक्लेयर करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गए।

एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक