प्लॉट योजना के लिए पार्क, मार्केट आदि बनाने का शुरू

Meerut। आवास विकास की फ्लैट योजना भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन आवास विकास को अपनी प्लाट योजना से काफी अधिक उम्मीदें हैं। जो नुकसान फ्लैट योजना के शुरुआत में आवास विकास को उठाना पड़ रहा है उसकी भरपाई के लिए आवास विकास ने अब अपनी प्लॉट योजना से पूरा करने की तैयारियां शुरू कर दी है।

मार्ग का निर्माण शुरू

आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या दो के दूसरे चरण में प्लॉट की बिक्री का टारगेट है। इसलिए आवास विकास प्लॉट की बिक्री से पहले सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु करना चाहता है। इसके लिए एक्सटेंशन की जमीन पर मुख्य मार्ग को सेक्टर के अंदर जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है।

मार्केट का होगा निर्माण

योजना को पूरा करने के लिए पहले चरण में सड़क के साथ पार्क व मार्केट की जगह पर निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है। इसके लिए जगह जगह मैदान को समतल कर रोड बजरपुर डाला जा रहा है।

अप्रैल तक आवंटन

आवास विकास की इस साल अप्रैल माह तक ग्राहकों को प्लाट स्कीम का लाभ देने की योजना है। इसलिए लिए जनवरी माह में काम शुरु किया जा चुका है।

एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत प्लॉट की बिक्री अगले चरण में होगी इसलिए आवश्यक निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

एसपी एन सिंह, अधीक्षण अभियंता