-मेयर प्रकरण पहुंचा राष्ट्रपति और राज्यपाल के दरबार में

-सरकारी मेल के जरिए मेयर ने भेजी शिकायत

Meerut: मेयर प्रकरण को लेकर शहर में मचे घमासान का राष्ट्रपति और राज्यपाल कार्यालय ने संज्ञान लिया है। मेयर ने सरकारी मेल के माध्यम से प्रकरण की पूरी जानकारी राष्ट्रपति और गवर्नर से साझा की है। इस मामले में राष्ट्रपति कार्यालय ने मेयर को शार्ट नोटिस पर बुलाने की बात कही है।

मेयर का चला मेल

पूरे प्रकरण से आंखे मूंदे बैठे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को मेयर ने बुधवार को मेल भेज कर समस्या दर्ज करा दी है। सरकारी रिकार्ड रखने के लिए मेयर ने कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत सभी अधिकारियों को मेल भेजा है।

राष्ट्रपति का संज्ञान

मेयर ऑफिस के मुताबिक राष्ट्रपति के निजी सचिव प्रदीप गुप्ता ने उन्हे जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रपति मेयर को बुलाकर बात कर सकते हैं।

अधिवक्ताओं का समर्थन

मेयर हरिकांत अहलूवालिया के मुताबिक पूरे मामले में दोषियों की गिरफ्तारी न होने से मेरठ के अधिवक्ता भी नाराज हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता केके पाहवा, सरदार अमरजीत सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मिलकर तथा फोन पर बात करके घटना तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गहरा रोष जाहिर किया है।