- जगद्गुरू स्वामी रामानंचार्य की शोभा यात्रा में संतों ने किया शक्ति प्रदर्शन, प्रतिमा पर हुई पुष्प वर्षा

ALLAHABAD: जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य की जयंती पर रविवार को शोभा यात्रा पूरी भव्यता और वैभव के साथ निकली गई। खाक चौक के विवाद को देखते हुए इस बार दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। संतों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।

बैंडबाजा के साथ हुआ स्वागत

बड़े भक्तमाल महंत कौशलकिशोर दास के शिविर में मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु का पूजन-अर्चन हुआ। जिसके बाद ध्वज-पताका, बैंडबाजा के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभयात्रा में भव्य रथ में जगद्गुरु की प्रतिमा को आसीन करके यात्रा निकाली गई। महंतों का काफिला जिस मार्ग से गुजरा, भक्तों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

संगम पर प्रतिमा को कराया स्नान

जगद्गुरु की प्रतिमा को संगम पर स्नान कराया गया। यात्रा बड़े हनुमान मंदिर पहुंची, जहां से दर्शन-पूजन के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: कौशल किशोर दास के शिविर पहुंची। संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर रामसुभग दास, सीताराम दास, महामंडलेश्वर रामसुभगदास, खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोषदास सतुआबाबा, महंत रामतीर्थ दास, महंत बृजभूषण दास, रामहृदय दास, महामंडलेश्वर कपिलदेव नागा, जयराम दास, जगतराम दास आदि मौजूद थे। वहीं खाकचौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर माधव दास के के शिविर से निकली शोभायात्रा संगम होते हुए उक्त शिविर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर एडीएम सिटी गंगाराम गुप्त, मेलाधिकारी आरएन शर्मा, महंत वैष्णव दास, चक्रपाणि, रामकृपाल दास, रघुनंदन दास आदि शामिल थे।