- शहर के लगभग सभी इलाकों में देररात तक चल रहा सफाई अभियान

- हरियाली पर भी फोकस, प्रदूषण से निपटने को कराया जा रहा छिड़काव

LUCKNOW: स्वच्छता सर्वेक्षण 19 की परीक्षा में बेहतर अंक जुटाने के लिए प्रयासरत नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता एप के साथ-साथ साफ सफाई व हरियाली पर भी खास फोकस किया जा रहा है। एक तरफ जहां लगभग सभी जोन में देर रात तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव तक कराया जा रहा है।

सफाई कर्मियों ने भी संभाला मोर्चा

शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मी खासे मेहनत कर रहे हैं। जोनल अधिकारियों के निर्देशन में सफाई कर्मी देर रात तक सड़कों पर सफाई कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह कार्य मैकेनिकल कराया जा रहा है। मतलब शहर में मशीनों से सफाई। इसका खासा रिस्पांस भी सामने आ रहा है। हालांकि जनता को अभी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

पुराने इलाकों में समस्या

शहर के कई पुराने इलाकों में साफ सफाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर इलाके ऐसे हैं, जो शहर के बाहरी इलाकों में स्थित है। नगर आयुक्त की ओर से इन इलाकों में भी नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन तस्वीर अभी बहुत बेहतर नजर नहीं आ रही है।

निगम की अपील

1-सड़क पर कूड़ा न फेंके

2-डस्टबिन में ही कूड़ा डालें

3-सड़क पर पान मसाला इत्यादि न थूकें

4-दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करें

5-कहीं भी गंदगी नजर आए तो निगम में सूचित करें