ऐसी है जानकारी
इस छोटे पपी का नाम है डोबरीनिया। इस डोबरीनिया को रूस की सरकार की ओर से 'आतंकवाद के खिलाफ जंग' का प्रतीक मानकर पेरिस भेजा गया है। इस डोबरीनिया को पेरिस भेजने से पहले डीजल की ही तरह पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है। असल में ये सात साल का बेल्जियन शेफर्ड है।  

ऐसे मारा गया डीजल
SWAT टीम के सदस्य डीजल को उस समय मानव सहयोगियों के बिछाए जाल को सूंघकर बाहर लाने के लिए बिल्डिंग के अंदर भेजा गया। यहीं पर ये डीजल एक आत्मघाती हमलावर के धमाके का शिकार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो जब एक पुलिसवाला कुत्ते के साथ वहां पहुंचा, उससे पहले ही कुत्ता अंदर पहुंच गया और आगे होने के कारण धमाके का शिकार हो गया।

रूस ने फ्रांस को दिया यह पपी,'पेरिस अटैक' में मारे गए बहादुर डीजल की जगह लेगा

दुखी हैं फ्रांस के लोग
फ्रांस के लोग इस कुत्ते के मरने से बहुत ज्यादा दुखी हैं। यहां लोगों का ऐसा मानना है कि ये कुत्ते एंटी टेरर यूनिट RAID के साथ मिलकर 'हमले और विस्फोटकों' को खोजने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कुत्ते के मरने के बाद पड़ोसी देशों ने फ्रांस से सहानुभूति दर्ज कराई है। इतना ही नहीं ब्लादिमीर पुतिन ने भी कुत्ते की पूंछ को छूकर उसके साथ अपनी सहानुभूति दिखाई है।

रूस ने फ्रांस को दिया यह पपी,'पेरिस अटैक' में मारे गए बहादुर डीजल की जगह लेगा

डोबरीनिया ने ज्वाइन की टीम
इस घटना के बाद इन्होंने इस तेज-तर्रार पपी को फ्रांस भेजने का ऑर्डर दिया। इस पपी ने फ्रांस में पहुंचकर फिलहाल डीजल की टीम को ज्वाइन कर लिया है। वहीं इस कुत्ते एकस्ट्रा लक देने के लिए रूस के मोस्ट लेजेंड्री हीरो का नाम दिया गया है। ये वह हीरो है जो हमेशा से शक्ति, प्रेम, साहस और आत्म बलिदान के नाम का प्रतीक माना जाता रहा है। बता दें कि डोबरीनिया ब्लादिमीर के महान मामा और ट्यूटर थे, जो बाद में रूस के रूसी लोककथाओं के नायक बन गए थे। वहीं रूसी गृह मंत्रालय, जिसने डोबरीनिया को फोटो को सोशल साइट पर शेयर किया है, उसे इसे फ्रांस के लिए एक तोहफा बताया है।

रूस ने फ्रांस को दिया यह पपी,'पेरिस अटैक' में मारे गए बहादुर डीजल की जगह लेगा
Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk