PATNA: एक ओर जहां क् अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में कई चीजें महंगी हो रही हैं तो इसी कड़ी में दवा बिहार में दवा दुकानों के लाइसेंस की राशि भी छह गुना बढ़ जाएगी। राज्य बजट में इसका जिक्र किया गया है। जहां पहले रिन्यूअल की राशि पांच हजार रुपए थी वहीं अब यह तीस हजार हो गई है। इस बारे में ड्रग एसोसिएशन ने बताया कि इस बात को लेकर सभी आहत हैं। लेकिन मार्च महीने में क्लोजिंग को लेकर सभी लोग बेहद व्यस्त हैं। यही वजह है कि अभी इस पर सर्वसम्मति से इस दिशा में बैठक बुलाकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। लेकिन इस बात के संकेत मिले कि इसका विरोध तो किया ही जाएगा। जानकारी हो कि हर पांच साल पर एक बार लाइसेंस नवीनीकरण किया जाता है।