RANCHI : धनबाद रेलमंडल के गोमो जंक्शन में 16 से 23 जून तक चलने वाले रुट रिले वर्क की वजह से इस रुट से गुजरने वाली तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया गया है, वहीं इस दौरान दो दर्जन लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा रूट चेंज होने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बरकाकाना स्टेशन होकर होगा।

नहीं चलेगी कई ट्रेनें

गोमो से बरकाकाना तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन चोपन-गढ़वा गोमो पैसेंजर, अप व डाउन गोमो -बरकाकाना पैसेंजर, अप व डाउन बरकाकाना- वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को 17 से 24 जून तक रद्द कर दिया गया है।

बदले रूट से जाएंगी ट्रेनें

रूट में परिर्वतन के बाद 16 जून से अप व डाउन पुरी नई-दिल्ली एक्सप्रेस, अप व डाउन रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, टाटा -अमृतसर एक्सप्रेस, रांची -नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अप व डाउन, रांची -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हटिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस अप व डाउन मूरी-गोमो-गया-मुगलसराय के बजाए मूरी-भाया बरकाकाना-गढ़वा-मुगलसराय होकर जाएगी। इसके अलावा भुवनेश्वर -नई दिल्ली एक्सप्रेस, टाटा-आद्रा-गोमो-मुगलसराय के बजाय टाटा-बरकाकाना-मुगलसराय होकर गुजरेगी। शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस पुरुलिया- आद्रा-गोमो-गया-मुगलसराय के बजाए पुरुलिया-मूरी-बरकाकाना-गढ़वा-मुगलसराय होकर गुजरेगी। हल्दिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस अप व डाउन टाटा-मुरी-बरकाकाना-गढ़वा-मुगलसराय, पूरी- नई दिल्ली एक्सप्रेस बरकाकाना-गढ़वा-मुगलसराय, अप व डाउन नई दिल्ली -भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस मूरी-बरकाकाना-गढ़वा-मुगलसराय से होकर गुजरेगी। 24 जून के बाद ये ट्रेनें पुन: अपने निर्धारित मार्ग से होकर चलेंगी।