68 सेंटर्स पर आज होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

38 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में लेंगे भाग

एक पाली में होगी परीक्षा, कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

Meerut। प्रदेशभर में होने वाली सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में जरा सी लापरवाही अभ्यर्थी को जेल तक पहुंचा सकती है। जिले में 68 सेंटर्स पर 38 हजार से अधिक अभ्यर्थी आज इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की शुचिता और विश्वसनीयता बनाएं रखने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस संबंध में कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी ।

ये हैं निर्देश

अगर अभ्यर्थी किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा देता है उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज होगी।

आंसर शीट पर व्हाइटनर या करेक्टिंग फ्लूड का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्र पर कोई भी अभ्यर्थी, परीक्षक, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं पहुंचेगा।

परीक्षा से पहले इसे कार्यालय में जमा करना होगा।

पुलिस बल की निगरानी में परीक्षा होगी ।

परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले ही प्रवेश शुरु होगा

परीक्षा में दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से अक्षम ऐसे लोगों को ही श्रुतलेखक मिलेगा जो लिखने में बिल्कुल असमर्थ होंगे। इसके अलावा 2019 की 10 और 12वीं का परीक्षार्थी ही श्रुतलेखक हो सकेगा।

ये डॉक्यूमेंट्स होंगे अनिवार्य

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिए गए आईकार्ड की मूल कॉपी।

प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र , डायट के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर का अंकपत्र, सीटेट या यूपी टेट का प्रमाणपत्र, यूपी टेट 2018 के अंक पत्र की इंटरनेट कॉपी में से कोई एक प्रमाण पत्र अभ्यर्थी को लेकर जाना होगा।

यह करेंगे चेकिंग

25 सेक्टर मजिस्ट्रेट

68 स्टेटिक मजिस्ट्रेट

68 पर्यवेक्षक

6 सचल दल

परीक्षा की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। सभी सेंटर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ