फाइनल में आई यलो स्ट्राइकर्स और ब्लू बाम्बर्स के बीच हुई कांटे की टक्कर

खेलगांव पब्लिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय जिमनॉस्टिक्स डे उत्सव का समापन

ALLAHABAD: खेलगांव पब्लिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय जिमनॉस्टिक्स डे उत्सव का बुधवार को फाइनल खेला गया। फाइनल में आई यलो स्ट्राइकर्स और ब्लू बाम्बर्स के बीच कांटे की टक्कर हुई। शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू बाम्बर्स ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। प्रो जिमनॉस्टिक्स लीग 2018 की चैम्पियनशिप में देश के अलग-अलग प्रदेशों यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल तथा त्रिपुरा आदि से आए 60 उच्च कोटि के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जिमनॉस्टिों ने प्रदर्शन किया। पुरुष व महिला वर्ग के लिए ऑर्टिस्टिक रिदमिक एवं एरोबिक जिमनॉस्टिक्स का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों में सिद्धार्थ वर्मा, वैभव चौरसिया, ऐश्वर्या केसरवानी, नीलांशु मिश्रा, योगेन्द्र यादव, प्रतिष्ठा, विदिशा, रीतू, लवलीन कौर, श्रेया, शिवा, रुगवेद माह, पारूल मेहरा, सहरसा और यशस्वी शामिल रहे।

तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता

सात दिवसीय आयोजन के प्रथम चरण में 36वीं यूपी राज्य स्तरीय जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप, दूसरे चरण में जूनियर नेशनल स्कॉलरशिप अवार्ड तथा तीसरे चरण में तीन दिवसीय प्रो जिमनॉस्टिक्स लीग का आयोजन हुआ। बुधवार को समापन के अवसर पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर नागभूषण चीफ गेस्ट रहे। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। पवन चक्रवर्ती, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता डीके राठौर मौजूद रहे। विद्यालय के संस्थापक डॉ। यूके मिश्रा ने सभी गेस्ट को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आखिर में निदेशक खेलगांव पब्लिक स्कूल डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम शुक्ला व सूबिया हफीज ने किया।