KOSIKALAN (17 March ): सड़क की हालात सुधारने को चल रहे धरने में गुरुवार का दिन एक्शन का रहा। मथुरा के विधायक प्रदीप माथुर ने सड़क मरम्मत के लिए सुबह-सुबह ही एक ट्रक गिट्टी भिजवाई। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी आकर गिटटी बिछाने लगे। इतना ही नहीं, मांट आए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव से भी क्षेत्रीय लोगों ने मुलाकात की।

निशाने पर थे जनप्रतिनिधि

फालैन और जटवारी तक लोगों को जोड़ने वाली कोसी-शेरगढ़ रोड पर गुरुवार को कुछ अलग ही नजारा दिखा। बुधवार को बदहाली के बहाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधने के बाद गुरुवार को विधान मंडल दल के नेता और विधायक प्रदीप

माथुर के माध्यम से एक ट्रक गिट्टी भिजवाई गई। पीडब्ल्यूडी क कर्मचारी तुलसीराम,च्लच्छा सहित चार कर्मचारियों को भी गिट्ट फैलाने के लिए भेजा गया। जैसे-जैसे रोड पर गिट्टी बिछाने का काम शुरू हुआ, स्थानीय लोग चौंक गए। धरनास्थल पर स्थानीय नेता वक्ताओं के निशाने पर आते रहे। समर्थन देने पहुंचे हेमंत गुर्जर ने लोगों से सवाल पूछा कि आप मतदान विकास के लिए करते हो या फिर किसी और के लिए। इतनी बार जीत हुई लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। जागरूक होने की जरूरत है। नरेंद्र कुमार ने कहा कि विकास के मुददों पर वोट दें,

मंत्री बोले पहले क्यों नहीं बताया

विधायक प्रदीप माथुर के जरिए धरना दे रहे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांट में आए पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव से मुलाकात की और ज्ञापन दे अपनी समस्या बताई। मंत्री ने कहा कि आपने आज मुझे बताया है। पहले ही बताना चाहिए था। फिलहाल इसकी मरम्मत जरूरी है। लखनऊ पहुंचते ही आज इसकी मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए अधिकारियों से वार्ता करूंगा। मेले से पहले यह हो जाएगा। मुलाकात करने गए नंदराम मास्टर, चतुर्भुज पंडित, मूलचंद तोमर, भगत सिंह मुखिया और कन्हीराम ने बताया कि उन्होंने मार्ग निर्माण का कार्य अप्रैल-मई में होने की जानकारी दी है।