एबीवीपी ने किया कुलपति का घेराव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग के साथ कुलपति का घेराव किया। अंकुर राणा के नेतृत्व में पहले तो प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की जिसे वीसी ने मान ली। इसके अलावा छात्रों ने फीस चालान की समस्या का समाधान, व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषित करने, ऑनलाइन की गड़बडिय़ों में सुधार करने की मंाग की है। कुलपति की ओर से इन मामलों में वाई विमला, मिलंद कुमार, प्रोवीसी जेके पुंडीर को समाधान के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधि मंडल में अमित चौधरी, मोहित तोमर, अनिल तोमर, शोभित राठी, नितिन शर्मा आदि लोग शामिल थे।

वीसी का किया घेराव

इस्माइल कॉलेज की छात्र सभा नेताओं के साथ छात्राएं कालेज की मनमानी की शिकायत लेकर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पहुंची। छात्राओं ने अरोप लगाया है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान फॉर्म में भरे गए विषय को बदलने की शिकायत करने पर कॉलेज की ओर से बाद में विषयों में बदलाव कराने का आश्वासन दिया गया था। इसलिए छात्राएं फॉर्म में भरे हुए विषय की ही पढ़ाई करती आ रही थी। लेकिन अब कॉलेज की ओर से विषय बदलवाने संबंधि बात से इनकार किया जा रहा है। छात्रसभा की महामंत्री कीर्ति, उपाध्यक्ष गुलफ्शा के साथ शाहीन, निशा, उमा आदि छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक के साथ-साथ वीसी कार्यालय का घेराव किया।

रोक ली गाड़ी

कार्यालय से निकलने पर छात्राओं ने वीसी की गाड़ी रोक ली। वीसी ने छात्राओं की बात सुनने के बाद गलती कॉलेज की ओर से किए जाने की बात कही। उसके बाद भी छात्राएं नहीं मानी और गाड़ी रोल ली। दोबारा गाड़ी से बाहर निकले वीसी काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने छात्राओं की कोई बात नहीं सुने जाने की चेतावनी देते हुए मौके से चले जाने को कहा। इस दौरान छात्राओं व वीसी के बीच काफी गर्म नोक झोंक हुई। गुस्से में वीसी गाड़ी की बजाय पैदल ही घर की ओर निकल गए।

ऑनलाइन व्यवस्था पर सवाल

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की वर्ष 2014 की संस्थागत परीक्षा फॉर्म की फीस के अंतर का ड्राफ्ट बनाकर देने के निर्देश करा छात्रों ने विरोध किया है। छात्रों का कहना है कि दोनों चालान फॉर्म के अंतर की राशि का ड्राफ्ट बनवाने के लिए बैंक को अतिरिक्त राशि कमीशन के तौर पर देनी होगी। यह राशि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार होगा। परीक्षा फॉर्म में फोटो अपलोड करना, कोड परिवर्तन आदि समस्याओं के साथ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कुलसचिव मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने मांग की है कि अगर किसी छात्र को अपने फॉर्म में गलती सुधारनी थी तो उसी चालान फॉर्म में सुधारने का ऑप्शन होना चाहिए था न कि दूसरा फॉर्म जनरेट होना चाहिए। इसके साथ ही दूसरा चालान जनरेट किए जाने की अवस्था में बैंक को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। मिलने वालों में विनीत चपराना, गगन सोम, तेजबहादुर सिंह, लोकेश धाम, सौरभ चपराना आदि विद्यार्थी शामिल थे।

National News inextlive from India News Desk