सिटी स्टेशन पर बिक रही लोकल ब्रांड की पानी की बोतल

6 वेंडर्स से लोकल ब्रांड की वाटर बोतल का स्टॉक किया जब्त

एंटी थ्रस्ट अभियान से पानी की क्वालिटी को सुधारेगा आरपीएफ

रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर लोकल ब्रांड की वाटर की बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी आरपीएफ को दी

स्टेशन पर ऑन काउंटर और वेंडर से बिकने वाले पानी की क्वालिटी की करेगी जांच

रेलवे स्टेशन पर रेल नीर या 6 ब्रांडेड कंपनी का पैक्ड वाटर ही बिक्री के लिए मान्य होगा।

6 वेंडर के खिलाफ हुई एफआईआर इस अभियान के तहत

इस सप्ताह आरपीएफ ने सिटी स्टेशन व कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान में पकड़े अवैध वेंडर्स

6 वेंडरों से लोकल ब्रांड बोतल का स्टॉक जब्त किया आरपीएफ ने

आरपीएफ ने इन वेंडर्स से माल जब्त कर वसूला जुर्माना

Meerut। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सेहत की सुरक्षा के लिए रेलवे अब स्टेशन परिसर व ट्रेनों में बिकने वाले लोकल ब्रांड के पानी की बिक्री पर रोक लगाएगा। मेरठ सिटी स्टेशन पर आरपीएफ ने स्टेशन पर परिसर में लोकल ब्रांड की वाटर बोतल व पाउच बेचने वाले वेंडरों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

रेल नीर की कमी

सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले साल से रेल नीर की सप्लाई ना के बराबर है ऐसे में इस कमी का फायदा उठाते हुए वेंडर लोकल ब्रांड की बोतल से मुनाफा कमा रहे हैं। इस कमी को दूर करने के लिए रेलवे ने आरओ वाटर एटीएम भी स्टेशन पर लगाए लेकिन ये भी पिछले साल से ही बंद हैं। ऐसे में यात्रियों के पास विकल्प की कमी थी जिसका फायदा वेंडर उठा रहे थे लेकिन अब इस अभियान के बाद यात्रियों को केवल ब्रांडेड कंपनियों का शुद्ध पानी ही सफर के दौरान पीने को मिलेगा।

मुख्यालय के आदेश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन परिसर पर 6 अधिकृत वेंडर पर कार्रवाई की गई है। आगे भी चेकिंग जारी रहेगी।

जितेंद्र यादव, आरपीएफ प्रभारी