दरभंगा और गया मेडिकल कॉलेज भी स्ट्राइक पर
लिहाजा जूनियर डॉक्टरों ने अपनी बातों को रखने के लिए दोस्तों का सहारा लेना ही आखिरी और अच्छा विकल्प समझा। ऐसे में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के कहने पर गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज और मुजफ्फरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी सपोर्ट में स्ट्राइक कर दिया है। जेडीए प्रेसीडेंट डॉ। राकेश ने बताया कि गवर्नमेंट हमारी डिमांड्स की अनदेखी कर रही है इसलिए हम अपनी मांग मनवाने के लिए सबों का समर्थन ले रहे हैं.

देर रात एनएमसीएच और भागलपुर भी शामिल
डॉ। राकेश की मानें तो एक दिन पहले एनएमसीएच में भी जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी गई थी। लगातार मीटिंग चल रही है। हमलोगों से भी बात हुई है। सिक्योरिटी के मुद्दे पर एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी स्ट्राइक पर जाने वाले हैं। वहीं सपोर्ट में भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी स्ट्राइक पर जा सकते हैं। जानकारी हो कि प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी ने भी बेहतर सिक्योरिटी प्रोवाइड करने की बात कही थी लेकिन सुपरिटेंडेंट और प्रोफेसर को मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात पर प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी अड़े हुए हैं। इसी मसले पर जूनियर डॉक्टर भी अड़े हैं। ऐसे में पेशेंट्स की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.