एचबीटीयू की नेशनल कांफ्रेंस में करीब 50 पेपर्स का प्रजेंटेशन हुआ

KANPUR: विज्ञापन का स्टाइल पूरी तरह से चेंज हो गया है। एक समय था जब प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन बनाया जाता था। अब कंज्यूमर के हिसाब से विज्ञापन बनाया जा रहा है। यही वजह है कि कई विज्ञापनों की टैग लाइन का यूज लोग डेली लाइफ में भी करने लगते हैैं। विज्ञापन के बदलाव पर पीएचडी स्कॉलर हर्षमीत कौर सलूजा ने एचबीटीयू में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में पेपर प्रजेंटेशन दिया। लास्ट डे करीब फ्0 से ज्यादा पेपर प्रजेंट किए गए। कांफ्रेंस के समापन पर प्रो। रघुराज सिंह ने कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस तीन विदेशी एक्सपर्ट ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने पेपर प्रजेंट किए। कांफ्रेंस में शिरकत करने वाले कैंडिडेट्स को सार्टिफिकेट कांफ्रेंस संयोजक डॉ। विनोद कुमार यादव ने दिए। डीन प्रो। आर के शुक्ला ने गेस्ट का वेलकम किया। डिपार्टमेंट हेड प्रो। वंदना निगम, अंकित अग्रवाल मौजूद रहे।