-कमिश्नर के निर्देशन में मेरठ में तैयार हुआ अंबेडकर जयंती को लेकर सुरक्षा का खाका

Meerut: अंबेडकर जयंती पर शहर की प्रमुख शोभायात्राएं संगीनों के साए में निकलेंगी। पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को मुकम्मल कर लिया है तो 2 अप्रैल की उपद्रव का ध्यान में रखते हुए थाना पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस को रात में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। अब तक 8 प्रमुख शोभायात्राओं को अनुमति मिली है तो वहीं 15 अन्य कार्यक्रम लिस्ट में शामिल हैं।

- 2 अप्रैल को भारत बंद से नजीर लेते हुए कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने अंबेडकर जयंती पर मंडल के सभी जनपदों को सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

- कार्यक्रमों के लिए एडीएम सिटी मुकेश चंद को सुरक्षा-व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

- एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि मेरठ जिले में करीब 60 स्थानों पर शोभायात्रा व कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बिना इजाजत कोई शोभायात्रा नहीं निकलेगी।

- एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई रूट बदलता है तो उसकी शोभायात्रा बीच में रोक दी जाए।

सुरक्षा का प्लान

170 अंबेडकर प्रतिमाएं हैं जिले में

60 स्थानों पर निकलेगी शोभायात्रा

111 स्थानों पर बनाए गए हैं स्वागत गेट

20 स्थान अतिसंवेदनशील चिह्नित

15 नई प्रतिमाएं अंबेडकर की

09 जोन मेरठ में बांटा

22 सैक्टर बनाए गए

680 पुलिस कर्मियों की डयूटी

6 एएसपी रहेंगे शोभायात्रा में

8 सीओ की भी लगाई ड्यूटी

10 इंस्पेक्टर भी होंगे तैनात

29 थानाप्रभारी रहेंगे मौजूद

40 सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी

20 घुड़सवार पुलिस

20 एलआईयू अधिकारी

2 स्थानों पर एंटी सोबोटाज चेकिंग

40 स्थानों पर होगी वीडियोग्राफी

6 क्यूआरटी महिला

5 पांच कपंनी आरएएफ

4 कंपनी और दो प्लाटून पीएसी

---

अंबेडकर जयंती के मद्देनजर शहर में निकलने वाली शोभायात्राएं और कार्यक्रम पुलिस-प्रशासन की निगरानी में संपन्न होंगे। सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सभी से अपील है कि शहर की फिजां को न बिगड़ने दें।

-अनिल ढींगरा, डीएम, मेरठ