- सीसीएस यूनिवर्सिटी में नैक की टीम की विजिट के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी में सोमवार को नैक टीम की विजिट के संबंध में आईक्यूएसी हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नैक की तैयारियों के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया। इस दौरान वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभाग अपने सभी कार्यो की पत्रावलियों के माध्यम से नैक की टीम के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विभाग पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा भी विभाग की गतिविधियों, कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत करे।

बिंदुओं के बारे में दी जानकारी

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी समसत जानकारियों के साथ तैयार रहें। जिससे एक टीम के रुप में यूनिवर्सिटी में आने वाली नैक टीम के समक्ष यूनिवर्सिटी का एक ऐसा स्वरुप प्रस्तुत किया जाए। जिससे संबंधित टीम को समझने में आसानी हो। इसके बाद प्रो। एपी गर्ग नैक की टीम द्वारा प्रेषित किए गए प्रत्येक बिंदु को बताया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। एचएस सिंह, वित्त अधिकारी अनित कुमार अग्रवाल, प्रो। वाई विमला, प्रो। एनसी लोहनी, प्रो। राकेश कुमार, प्रो। संजीव कुमार शर्मा, प्रो। एमयू चराया, प्रो। पीके मिश्रा, प्रो। एके चौबे सहित यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।