-चार दिन पहले हुई थी गोद भराई, जिसके बाद से रहने लगी थी गुमसुम

फतेहगंज पूर्वी: बहन की ससुराल आई एक किशोरी ने घर की छत के पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका दो दिन पूर्व ही अपनी बहन के आई थी। सूत्रों की माने तो मृतका अपनी गोद भराई की रस्म के बाद से गुमसुम सी रहने लगी थी। माना जा रहा है कि परिजनों द्वारा तय की गई शादी के पक्ष में किशोरी नहीं थी।

बहन के घर आई थी मेहमानी में

कस्बे की रेलवे स्टेशन रोड निवासी वीरपाल शर्मा की ससुराल शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर के गांव रूजगारी निवासी रामपाल के यहां हैं। रामपाल ने छोटी पुत्री रचना (20) की शादी थाना जैतीपुर के गांव अवामदरूआ निवासी दयाराम के बेटे सत्यदेव से तय की थी। रचना की गोदभराई की रस्म चार दिन पहले रूजगारी गांव में हुई थी। परिजनों ने बताया कि रचना इस शादी से संतुष्ट नही थी। जिससे वह दो दिन पूर्व अपनी बहन लक्ष्मी पत्‍‌नी के साथ उनके घर चली गई थी। किशोरी का बहनोई वीरपाल दो दिन पूर्व मजदूरी करने पानीपत चला गया था। मृतका की बहन लक्ष्मी ने बताया कि आधी रात तक वह तथा उसकी बहन रचना छत पर सो रहे थे.अचानक बारिश आने से सभी लोग छत से नीचे आकर कमरे में सो गये। अन्दर वाले कमरे में रचना सो गई सुबह 5 बजे जब लक्ष्मी जागकर अन्दर कमरे में पहुंची तो रचना छत के पंखे से दुपट्टा बांधकर लटकी हुई थी। जब तक उसे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पीएम के लिए भेज दिया। एसओ संतोष यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।