लेकिन मंजिल पाने के लिए उन्हें दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता हैसानिया, महेश को अपना आदर्श मानने वाले युवाओं को हम बता रहे हैं कि मेरठ में आप कहां इस खेल में करियर बनाने के लिए पहला कदम उठा सकते हैं

यहां होती है टे्रनिंग

कमिश्नरी चौराहे पर स्थित शहर के बड़े क्लबों में से एक एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लबयहां तीन टेनिस कोर्ट हैं, जहां टेनिस की ट्रेनिंग दी जाती हैयहां पर 50 से अधिक बच्चें टेनिस खेलना सीख रहे हैंफिलहाल यहां पर तीन बैच चल रहे हैंक्लब के मैंबर और बाहरी खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है

कितनी है फीस

एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के मेंबर और उनके बच्चें यहां पर 1300 रुपए महीना देकर टेनिस सीख सकते हैंबाहरी इच्छुक प्लेयर्स के लिए 1600 रुपए हैक्लब में अलग-अलग एज गु्रप के लिए समान फीस रखी हैनए बच्चों के लिए यहां आने के रास्ते खुले हुए हैं

ये हैं कोच

पेन्नीसुला टेनिस एकेडमी के कोच विल्सन जॉन यहां पर खिलाडिय़ों को तराशने की जिम्मेदारी निभा रहे हैंदिल्ली निवासी विल्सन यहां पिछले पांच साल से जुड़े हैंविल्सन के साथ अनिल कुमार भी खिलाडिय़ों को यहां पर टेनिस सिखा रहे हैं

पूरे प्रदेश में मात्र दो एकेडमी

उत्तर प्रदेश में टेनिस की बद्तर हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में पेन्नीसुला टेनिस एकेडमी की मात्र दो ही ब्रांच हैंएक एकेडमी मेरठ में स्थित है तो दूसरी एकेडमी कानपुर में स्थित हैप्रदेश स्तर पर और ही जिला स्तर पर कोई एसोसिएशन है, जिससे इस खेल का प्रदेश में विस्तार हो सके

 मैं यहां पिछले पांच सालों से टेनिस सीखा रहा हूंकई बच्चें यहां काफी अच्छे हैं और वह बाहर खेलने जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में टेनिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहाजिससे कई खिलाडिय़ों को सही मुकाम नहीं मिल पा रहा है.

- विल्सन जॉन, टेनिस कोच