-एक शादी समारोह के बाद नेग मांगने को लेकर किन्नरों में विवाद

-बार्डर लाइन को लेकर फंसा मामला, कपड़ा फाड़ने का आरोप

<-एक शादी समारोह के बाद नेग मांगने को लेकर किन्नरों में विवाद

-बार्डर लाइन को लेकर फंसा मामला, कपड़ा फाड़ने का आरोप

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बार्डर लाइन का लफड़ा केवल पुलिस विभाग में ही नहीं है। यह लोचा तो हर जगह फंस जाता है। धूमनगंज एरिया में मंगलवार को किन्नरों के बीच भी बार्डर लाइन को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया। जिसमें मारपीट के बाद कपड़े तक फाड़ दिए गए। इसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध जताते हुए धूमनगंज पुलिस स्टेशन पहुंच कर अपनी कंप्लेन दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

फ्0 को बुलाया गया था

किन्नरों का एक ग्रुप कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में पहुंचा था। घर वालों ने कहा था कि फ्0 दिसंबर को झलवा स्थित घर पर आना। वहीं पर नेग दिया जाएगा। किन्नर कंचन अपनी टीम के साथ वहां पर नेग लेने पहुंच गई। इस दौरान दूसरी ओर से एक हसन नामक आदमी पहुंच गया। उसने नेग मांगने पर विरोध शुरू कर दिया। कहा कि यह एरिया उसका है। बाहर के किन्नर यहां पर नेग नहीं ले सकते हैं। इसके बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि हसन ने एक किन्नर का सलवार पकड़कर फाड़ दिया। जिसके बाद कंचन आदि धूमनगंज पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।