20 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलाया जा रहा अभियान

309-कुल ग्राम पंचायत जिनमें लाभार्थियों से जनसंपर्क हुआ

2028-कुल नारी सशक्तीकरण दूत

203595-कुल महिला लाभार्थी, जिनसे जनसंपर्क करना है

138729-गुरुवार तक लाभार्थियों की संख्या, जिनसे जनसंपर्क किया गया

68.14-लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत

126715-कुल संतुष्ट महिला लाभार्थी

91.34-संतुष्ट लाभार्थियों का प्रतिशत

नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान के तहत योजनाओं की दे रहे जानकारी

लाभार्थियों के घर-घर जाकर ले रहे फीडबैक

Meerut। प्रोबेशन विभाग 20 दिसंबर तक मेरठ की दो लाख अधिक महिला लाभार्थियों से मुलाकात करेगा और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगा। बीते गुरुवार तक विभाग ने 1.38 महिलाओं से संपर्क स्थापित किया है, दावा है कि 91 फीसदी महिला लाभाथिर्यों ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा है।

20 तक चलेगा अभियान

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लाक में नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान का संचालन किया जा रहा है। 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक संचालित इस अभियान के तहत विभाग उन लाभार्थियों के घर-घर जाएगा जिन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभ मिल रहा है। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं का फीडबैक विभाग ले रहा है। नारी सशक्तीकरण दूत घर-घर जाकर महिला लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे हैं।