-गंभीर हालत में तीन लोग जिला अस्पताल रैफर किए

हस्तिनापुर : थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों ओर से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हा गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां से एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बालू पुत्र रणवीर निवासी दरियापुर ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि बुधवार देर शाम वह परिजनों के साथ घर पर बैठा था। उसी दौरान गांव के कुछ लाग आए और सड़क पर कुत्ता बांधने को लेकर गाली गलौज करने लगे और भुगत लेने की धमकी देते हुए भाग गये। गुरुवार की सुबह राजू पुत्र हरचंद, सुखबीर पुत्र हरीराम, अरुण पुत्र सुखबीर, सुरजीत, विनोद व रामकुमार पुत्रगण सोहनवीर, सोहनवीर पुत्र हरचंद, रवि पुत्र विजयपाल, विजयपाल पुत्र हरचंद, हरचंद पुत्र काले लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुए उसके परिजनों पर धावा बोल दिया, जिसमें उर्मिला पत्‍‌नी बीरशरण नीटू पुत्र रणबीर, बीरशरण पुत्र फूल सिंह व राजेंद्र पुत्र बीरशरण गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां उर्मिला व दो अन्य लोगो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हो गये। खबर लिखें जाने तक मामला दर्ज नही हो सका।