कटरा में वृद्ध महिला के कुंए में गिरने से मचा हंगामा

रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले युवक ने सुरक्षित निकाला

ALLAHABAD: पुराने मकान के प्रिमाइस में बने कुएं में एक वृद्धा के गिर जाने से उसकी जान पर बन आई। इससे परिवार के लोग सन्नाटे में आ गए। आसपास के लोग जुट गए और मदद के लिए एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। फायर ब्रिगेड को आने में देर थी। इस पर रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले युवक ने अपनी जान दांव पर लगा दी और कुएं में उतर गया। सीढ़ी के सहारे उसने वृद्धा को सही-सलामत बाहर निकाल लिया तो सभी के चेहरे पर रौनक आ गई।

दोपहर में हुई घटना

कर्नलगंज मोहल्ले में विमला देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती है। मंगलवार की सुबह वह अचानक घर स्थित पुराने कुएं में गिर गई। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो परिवार के सदस्यों का ध्यान उनकी तरफ गया। खोजते हुए वे कुएं के पास पहुंचे तो सन्न रह गए। उन्होंने देखा कि वह कुंए में गिर गई और छटपटा रही हैं। इतना देखते ही परिवार के लोगों ने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया। घर में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कुएं में उतरकर महिला को बाहर निकाल सके। इसी बीच मोहल्ले का रहने वाला रिंकू जो रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाता है वह मौके पर पहुंचे। उसने आव देखा न ताव कुएं में छलांग लगा दी। किसी तहर डूबती महिला को सहारा दिया। इसके बाद लोगों ने कुएं में सीढ़ी और रस्सी फेंकी। रिंकू ने महिला को सहारा देते हुए कुएं से बाहर निकाला। उधर, स्थानीय लोगों के बीच चर्चा थी कि महिला ने बीमारी से आजिज आकर कुएं में खुद छलांग लगाई थी। कुछ कहना था कि वह कुएं के आस पास सफाई कर रही थी तभी पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी।