इन होटल्‍स को भूतों ने किया फेमस,गेस्‍ट को आते हैं पसंद

स्टेनले होटल-अमेरिका

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कोलराडो में स्थित स्टेनले होटल को दुनिया का सबसे हॉन्टेड होटल माना जाता है। 1907 में इसके बनने के साथ कई कहानियां भी शुरू हो गईं। गेस्ट और कर्मचारियों ने बच्चों की आवाजें और यहां काम कर चुके कर्मचारी ने होटल के मालिक की आत्मा तक देखने का दावा किया है। हालांकि अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और यह होटल अपने आसपास की खूबसूरती और सर्विस के लिए भी फेमस है। इस होटल में जिम कैरी की फिल्म डंब एंड डंबर सहित कई टीवी शो की शूटिंग भी हो चुकी है।स्टेनले होटल की लोकप्रियता का आलम यह है कि साल 2015 में यहां 4.3 लाख विजिटर आए थे। अमेरिकी होटल्स के औसत ऑक्युपेंसी रेट 65 फीसदी के मुकाबले स्टैनले होटल का ऑक्यूपेंसी रेट 72 फीसदी रहा है। यानी यहां के कमरे दूसरे होटल्स के मुकाबले ज्यादा भरे रहते हैं।

इन होटल्‍स को भूतों ने किया फेमस,गेस्‍ट को आते हैं पसंद

ओटलैंड्स पार्क होटल-ब्रिटेन

इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित इस होटल के बारे में भी भुतही कहानियां फेमस हैं। ब्रिटेन की स्थानीय रग्बी टीम के सदस्यों ने यहा रुकने के दौरान अजीब घटनाओं के बारे में शिकायत की थी। कर्मचारियों के मुताबिक यहां काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या की थी। यह महिला आज भी दिखाई पड़ती है हालांकि यहां आने वाले गेस्ट को परेशान नहीं करती। इस महल को बनवाने वाले राजा की परछाई भी देखने का दावा किया जाता है।इस होटल को लेकर कई और भुतही कहानियां हैं लेकिन यह अपने इलाके का सबसे फेमस और कामयाब होटल है। यह एक 4 स्टार होटल है। साल 2015 रग्बी वर्ल्ड कप के लिए टीमों को जिन खास होटल्स में ठहराया गया था उनमें से ये एक होटल ये भी था।

इन होटल्‍स को भूतों ने किया फेमस,गेस्‍ट को आते हैं पसंद

सेवॉय होटल मसूरी-भारत

भारत स्थित हैरीटेज क्लास के इस होटल को लेकर कई अजीब कहानियां मौजूद हैं।यह भारत के सबसे डरावने होटल में से एक माना जाता है। जहां आज भी लोग रुकते हैं। इन कहानियों की वजह से भी कई पर्यटक यहां रुकने का फैसला करते हैं। 1911 में यहां एक महिला की हत्या हो गई थी जिसके बाद इस होटल को लेकर कई दावे किए जाते रहे हैं। इस होटल से जुड़ी कहानियों ने ही मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी को एक नावेल मिस्टीरियस अफेयर एट स्टाइल्स और रस्किन बॉन्ड को इन ए क्रिस्टल बॉल- ए मसूरी मिस्ट्री लिखने के लिए प्रेरित किया था।इन कहानियों के बावजूद होटल अपनी लग्जरी सर्विस और आसपास के शानदार नजारों की वजह से टूरिस्ट को अपनी तरफ खींचता रहता है। ये एक लग्जरी होटल है जहां आपको एक रात के लिए कम से कम 8 हजार रुपए चुकाने होंगे। प्रमुख ट्रैवल वेबसाइट के जरिए होटल का बुकिंग स्टेटस देखें तो यहां रूम काफी पहले से बुक हो जाते हैं।कहानियों से अलग ये होटल पर्यटकों के बीच अपनी लोकेशन और सर्विस के लिए काफी फेमस है।

इन होटल्‍स को भूतों ने किया फेमस,गेस्‍ट को आते हैं पसंद

रसल होटल-ऑस्ट्रेलिया

द टेलीग्राफ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का रसेल होटल पारलौकिक घटनाओं को लेकर इतना फेमस है कि यहां के कर्मचारी होटल में घोस्ट टूर का आयोजन कराते हैं। इस टूर के जरिए वो गेस्ट को होटल के डरावने इतिहास की जानकारी देते हैं। होटल के स्टॉफ के मुताबिक इस होटल में कमरा नंबर 8 में एक पुराने नाविक की आत्मा है। ट्रिप एडवाइजर पर इस होटल को लेकर गेस्ट के कमेंट पढ़े तो वो इसे एक शानदार अनुभव करार देते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk