10. ऑस्ट्रेलिया

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में ऑस्ट्रेलिया इस साल दसवें नंबर पर है। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया साल 2017 में नौवें स्थान पर था।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

9. स्वीडेन

जारी की गई रपोर्ट के मुताबिक स्वीडेन इस साल सबसे खुशहाल दशों में नौवें स्थान पर है। इस देश की खास बात ये है कि यह रातों में चमकता है। वहीँ अगर पिछले साल की बात करें तो यह दसवें स्थान पर था।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

8. न्यूजीलैंड

रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूजीलैंड इस साल आठवें स्थान पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड मूल रूप से खूबसूरत बीच और आइलैंड के लिए मशहूर है। बता दें कि न्यूजीलैंड पिछले साल भी आठवें स्थान पर था।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

7. कनाडा

कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक ऐसा देश है, जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कनाडा सबसे खुशहाल देशों में सातवें स्थान पर है।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

6. नीदरलैंड

नीदरलैंड्स यूरोप के उत्तर-पश्चिम में समुद्र के किनारे स्थित देश है। इसकी खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है। बता दें कि इस साल सबसे खुशहाल देशों में नीदरलैंड छठे स्थान पर है।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

5. स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड मध्य यूरोप का एक देश है। इसकी 60 % सरजमीं ऐल्प्स पहाड़ों से ढकी हुई है और इस देश में बहुत ही ख़ूबसूरत पर्वत, गाँव, सरोवर (झील) और चारागाह हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्विटजरलैंड सबसे खुशहाल देशों में इस साल पांचवें स्थान पर है।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

4. आइसलैंड

आइसलैंड उत्तर पश्चिमी यूरोप में उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड, फ़रो द्वीप समूह और नार्वे के मध्य बसा एक खूबसूरत द्विपीय देश है। यह इस साल सबसे खुशहाल देशों में चौथे स्थान पर है।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

3. डेनमार्क

डेनमार्क जूटलैंड प्रायद्वीप पर हज़ारों द्वीपों में फैला हुआ है और इसके साथ ही यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह देश सबसे खुशहाल देशों में इस साल तीसरे नंबर पर है।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

2. नॉर्वे

नॉर्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत देश है। रिपोर्ट के मुताबिक यह इस साल सबसे खुशहाल देशों में दूसरे नंबर पर है। वहीं अगर पिछली बार की बात करें तो सबसे खुशहाल देशों में यह पहले नंबर पर था, लेकिन इस बार खिसक कर दूसरे स्थान पर चला गया।

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

1. फिनलैंड

दुनिया के सबसे खुशहाल दशों में इस साल फिनलैंड ने बाजी मार ली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यह देश सबसे खुशहाल देशों में पहले नंबर पर है। बता दें कि यह देश मूल रूप से मौसम के लिए जाना जाता है। यहाँ का मौसम बहत ही सुहावना और मनमोहक है। गर्मियों के समय रात बारह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है इसके पहले दस बजे के आस-पास तो ऐसा लगता है कि जैसे अभी-अभी शाम हुई हैं। जबकि ठंड के वक्त दिन में अधिकांश अंधेरा होता है दोपहर में कुछ समय के लिए सूरज देव के दर्शन हो पाते है।  

खुशहाली की टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर भारत,पाकिस्‍तान व चीन,फि‍नलैंड समेत यह देश हैं शामिल

ब्रिटेन में अपने राजनयिकों के निष्कासन पर कड़ी प्रतिक्रिया देगा रूस

अब ब्रिटेन ने भी व्हाट्सएप पर लगाई रोक कहा, फेसबुक के साथ नहीं कर सकते हैं जानकारी साझा

International News inextlive from World News Desk