10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
1- होटल के कमरों की बात करे तो इसमें 10 हजार कमरे होंगे। इसमें होंगे  70 रेस्टोरेंट। यही नहीं छत पर 4 हेलीपैड बनाए जाएंगे जहां एक साथ 4 हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। इसमें एक मॉल एक बडा प्रेयर हॉल और अंडर ग्राउंड पार्किंग होगी।

10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
2- इस होटल का निर्माण दुनिया भर से मक्का में आने वाले हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस होटल के निर्माण में करीब 23 हजार करोड़ रुपए की लागत आयेगी।

10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
3- होटल का निर्माण सऊदी अरब के वित्त मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है। इसके डिजाइन को अल-हंदाशाह ग्रुप ने तैयार किया है। होटल के कमरों और रेस्टोरेंट्स के शानदार इंटीरियर के साथ डिजाइन करने का जिम्मा लंदन की जानी मानी ‘अरीन हॉस्पिटैलिटी’ कंपनी को दिया गया है।

10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
4- आलिशान महल जैसे दिखने वाले इस होटल को मक्का के मध्य में स्थित मनोफिआ नाम की जगह पर बनाया जा रहा है। होटल के सभी कमरों में फाइव स्टार होटल की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें कई कान्फ्रेंस हॉल और सुपरबाजार भी होंगे।

10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
5- 48 मंजिल वाले इस होटल में 12 इमारते होंगी। कुल 46 लाख वर्ग फीट जमीन पर बन रहे इस होटल में दुनिया का सबसे बड़ा और ऊंचा गुंबद होगा। इसे मोरक्कन शैली से बनाया जा रहा है।

10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल,देखें तस्‍वीरें
6- 5 स्टार सुविधाओं से लैस टावर्स की कुछ मंजिलें शाही परिवारों के लिए तैयार की जायेंगी। अब तक अमेरिका के लास वेगास में बने वेनेशिया को वर्ल्ड का सबसे बड़ा होटल माना जाता था। इस होटल में कुल 7,117 कमरे हैं और यह होटल 475 फीट ऊंचा है।

image credit : distractify.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk