-लालापुर में पब्लिक ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़कर पीटा था

-बुरी तरह से जख्मी होने पर पुलिस एसआरएन लेकर आई थी इलाज कराने

ALLAHABAD: यह है हमारी-आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस का हाल। जिसे पब्लिक ने रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा। उसे भी पुलिस संभालकर जेल भेज नहीं पाई। अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंककर वह भाग निकलने में सफल हो गया। यह जानकारी होने पर पुलिसवालों के हाथ पांव फूल गए। काफी हाथ-पांव मारने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने लोकल पुलिस को सूचना दी। इसके जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। लेकिन, देर शाम तक इस पर कोई फैसला नहीं आया था।

गौहनिया का रहने वाला था

पुलिस के मुताबिक भुल्लन पुत्र तुलसी राम घूरपुर के गौहनिया गांव का रहने वाला था। दो दिन पहले उसे लालापुर क्षेत्र की जनता ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद पब्लिक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। पब्लिक की पिटाई से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उसकी हालत ठीक न देखकर पुलिस ने उसे चालान करके जेल भेजने की जगह पहले उपचार कराना उचित समझा। इसी के चलते उसे सिपाहियों की देखरेख में एसआरएन भेज दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। हॉस्पिटल के सूत्र बताते हैं कि ट्यूजडे को दोपहर में हालात सुधरने के बाद वह सिपाहियों से बातें कर रहा था। वह उनसे काफी घुल मिल गया था। उसने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई तो सिपाहियों ने उसे अकेले ही जाने को कह दिया। इसका फायदा उसने उठाया और सिपाहियों को गच्चा देकर भाग निकला। काफी देर तक उसके न लौटने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वह अस्पताल परिसर से ही गायब है। इसके बाद उन्होंने एसआरएन चौकी को इसकी सूचना दी। इस पर कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। आरोपी की डिटेल लेने के बाद उसकी तलाश में जुट गई। देर शाम तक कोतवाली पुलिस को भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था।