GORAKHPUR: लगन के समय मैरिज हाउस में चल रही पार्टियों में चोर सक्रिय हैं। भीड़ का फायदा उठाकर चोर शादियों में हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली एरिया के विजय चौक स्थित परिणय स्थल मैरिज हाउस में भी सामने आया है। परिवार के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे और चोर गहने-जेवरात सहित करीब पांच लाख रुपए का माल लेकर चंपत हो गए। जब तक परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तब तक वह फरार हो चुका था। हालांकि मैरिज हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कैंट इलाके के खोवा मंडी में रहने वाले प्रेमचंद गुप्ता के बेटे अमन गुप्ता की शादी 13 फरवरी को परिणय स्थल मैरिज हाउस से थी। रात में जयमाल कार्यक्रम होने के बाद भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच घात लगाए बैठा एक चोर गहने-जेवरात और गिफ्त मिले लिफाफों और सामान पर हाथ साफ कर रहा था। हालांकि वहां मौजूद कई लोगों ने उसे देखा भी, लेकिन सभी को लगा कि परिवार का कोई सदस्य होगा। रात में जब शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ तो परिवार के लोगों का गहनों से भरा बैग गायब देख होश उड़ गए। अन्य सामान भी गायब थे। बहरहाल शादी तो किसी तरह से हो गई। अगले दिन लोगों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें पूरी वारदात कैद हो गई थी। चोर का चेहरा तो साफ है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। लड़के व लड़की दोनों पक्षों के लोग उसे पहचान नहीं सके। पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।